पटना में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस पर बोला धावा
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी के खिलाफ आज आरजेडी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये। कार्यकर्ताओं ने पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है।
इस बीच बीजेपी और आरजेडी के कार्यकर्ताओं में पत्थरबाजी भी हुई है। आरजेडी के कार्यकर्ताओं में विपक्ष के नेता सुशील मोदी के खिलाफ खासी नाराजगी है।
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों से तोड़फोड़ की है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है, लेकिन इस घटना में कई लोग जख्मी हो गए हैं। आयकर विभाग द्वारा काले धन के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़े 20 से अधिक ठिकानों पर विभाग ने छापा मारा है।
Patna: RJD workers protest outside BJP office against Sushil Modi, also clash with BJP workers pic.twitter.com/Zv8efMaFeR
— ANI (@ANI) May 17, 2017
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये ठिकाने दिल्ली, गुरुग्राम आदि में हैं। उन्होंने बताया कि करीब 1000 करोड़ की बेनामी भूमि के मामले में यह छापेमारी की गई है।
बताया जाता है कि कि राजद नेता और लालू के करीबी प्रेम चंद गुप्ता के कुछ ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं। इस छापेमारी में क्या बरामद हुआ, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।