पकड़ी गयीं बीजेपी प्रवक्ता, प. बंगाल दंगा बताकर शेयर की गुजरात दंगो की तस्वीर

पकड़ी गयीं बीजेपी प्रवक्ता, प. बंगाल दंगा बताकर शेयर की गुजरात दंगो की तस्वीर

नई दिल्ली। फ़र्ज़ी फोटो शेयर करने के मामले में एक बार फिर बीजेपी की किरकिरी हो गयी है। इस बार किरकरी का कारण बनी खुद बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा, जिन्होंने गुजरात दंगो की तस्वीर को पश्चिम बगाल के दंगे बताकर शेयर किया और जल्द ही पकड़ी भी गयीं।

ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने 2002 के गुजरात दंगों की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए बंगाल और हिंदुओं को बचाने का आह्वाह्न किया। शर्मा ने लिखा, “बोलो, क्योंकि पहले ही बहुत देर हो चुकी है! आज शाम 5 बजे जंतर मंतर आइए। साथ ही उन्होंने #सेवबंगाल और #सेवहिंदू का हैशटैक लगाई हैं।

बीजेपी प्रवक्ता द्वारा शेयर की गयी दंगो की तस्वीर पश्चिम बंगाल की नहीं बल्कि वर्ष 2002 में गुजरात में हुए दंगो की थी। उस समय नरेंद्र मोदी स्वयं गुजरात के सीएम थे।

https://twitter.com/NupurSharmaBJP/status/883566436978892800

बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता ने जिस तस्वीर को पश्चिम बंगाल दंगो से जुड़ा बता कर शेयर किया वह तस्वीर कई बार मीडिया में प्रकाशित हो चुकी है। इतना ही नहीं 2 जून 2016 को अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स में एलेन बैरी द्वारा लिखे गए एक लेख में भी इस फोटो का इस्तेमाल हो चुका है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital