पंजाब में पालतू जानवरो पर टेक्स लगाने वाली ख़बरें झूठी

पंजाब में पालतू जानवरो पर टेक्स लगाने वाली ख़बरें झूठी

चंडीगढ़: पंजाब के शहरी इलाको में पालतू जानवरों पर पंजाब सरकार द्वारा टेक्स लगाये जाने की ख़बरें झूठी हैं . पंजाब सरकार ने न तो ऐसा कोई आदेश जारी किया है और न ही ऐसे किसी प्रस्ताव पर सरकार विचार कर ही है.

पंजाब सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि मीडिया और सोशल मीडिया में इस तरह की ख़बरें फैलाई जा रही हैं कि पंजाब सरकार शहरी इलाको में पालतू जानवर रखने पर लोगों से टेक्स बसूलने की तैयारी कर रही है.

सरकार की तरफ से जारी किये गए बयान में साफ़ तौर पर ऐसी खबरों को भ्रामक और बेबुनियाद बताया है. गौरतलब है कि कई मीडिया माध्यमो में ऐसी ख़बरें आई थीं कि पंजाब सरकार राज्य के शहरी इलाको में पालतू जानवर गाय, कुत्ता या बिल्ली पालने वालो से टेक्स बसुलेगी .

इन खबरों में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि पंजाब सरकार जल्दी ही पालतू जानवर रखने वालो से टेक्स बसूलने की तैयारी कर रही है. जिस पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने ऐसी खबरों को भ्रामक और बेबुनियाद बताया है . वहीँ यह भी कहा है कि सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नही कर रही .

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital