पंजाब निकाय चुनावो में बीजेपी-अकाली का सूपड़ा साफ़, कांग्रेस की बड़ी जीत
चंडीगढ़। पंजाब में हुए निकाय चुनावो में बीजेपी-संयुक्त अकाली दल का सूपड़ा साफ़ हो गया है। निकाय चुनावो में आम आदमी पार्टी को भी बड़ा धक्का लगा है। वहीँ कांग्रेस को भारी सफलता मिली है। निकाय चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को 32 में से 31 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
इस बड़ी जीत के बाद राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह जीत हमारी नीतियों और योजनाओं को जनता का समर्थन दर्शाती है। पटियाला में 60 सीटों में से 56 के नतीजे आ चुके हैं और सभी में कांग्रेस को जीत मिली है।
इसी तरह जालंधर में 80 सीटों में से 77 के नतीजे आ चुके हैं और 63 पर हमारी जीत हुई है। अमृतसर में भी 85 में से 61 सीटों पर नतीजे आए हैं और 45 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है।
मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कहा कि ‘चुनाव परिणाम बहुत अच्छे रहे और हमें इसकी बेहद खुशी है। आपको इससे बेहतर परिणाम नहीं मिल सकता। तीन निकायों में हमने सबका सफाया कर दिया है और कांग्रेस को जीत मिली है।’
पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मौके पर कहा, ‘कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर राहुल ने इस पहली जीत का स्वाद चखा है, और कैप्टन की यह तीसरी जीत है।’
चुनावी नतीजे आने के बाद अकाली दल नेता सुखवीर सिंह बादल ने धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन कांग्रेस के लोगों ने हमारे बूथ एजेंटो को बूथ से बाहर निकाल दिया तथा मीडिया कर्मियों पर भी हमले किये थे।
उन्होंने कांग्रेस पर बूथ केप्चरिंग करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बड़े स्तर पर ईवीएम कैप्चर करने का आरोप लगाया। बादल ने कहा कि वे इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।