नोट बंदी को लेकर अपनी ही सरकार पर भड़के बीजेपी सांसद
इलाहाबाद। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश में लागू की गयी नोटबंदी पर भड़के इलाहाबाद से बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार के नोट बंदी के फैसले से छोटे और मध्यम कारोबारी बर्वाद हो गए।
इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्याम चरण गुप्ता ने नोटबंदी की सालगिरह के अगले ही दिन गुरुवार को संसदीय समिति की एक बैठक में कही। गुरुवार को वित्त मामलों की संसदीय समिति की बैठक में बीजेपी सांसद नोट बंदी का मुद्दा आते ही भड़क गए थे।
अंग्रेजी अख़बार ‘द हिन्दू’ की रिपोर्ट के मुताबिक संसदीय समिति की इस बैठक में समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद वीरप्पा मोईली के अलावा वित्त मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग, वित्तीय सेवाओं के सचिव राजीव कुमार और सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा भी वहां मौजूद थे।
गौरतलब है कि श्याम चरण गुप्ता स्वयं एक कारोबारी हैं और उन्हें देश में बीड़ी बनाने का सबसे बड़ा कारोबारी माना जाता है। ‘द हिन्दू’ के मुताबिक,बीजेपी सांसद ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से पूछा कि क्या आपके पास नोटबंदी की वजह से असंगठित क्षेत्र के लोगों द्वारा खुदकुशी के मामलों से जुड़ा कोई डाटा है?
बैठक में बीजेपी सांसद ने कहा कि नोटबंदी की वजह से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के सामने आज भी भुखमरी की स्थिति है। उन्होंने कहा कि नोट बंदी ने छोटे और मध्यम कारोबारियों को तबाह कर दिया है।
गौरतलब है कि 8 नवबर को नोट बंदी का एक वर्ष पूरा होने पर केंद्र सरकार ने इसे कामयाबी बताते हुए काले धन पर लगाम लगाने वाला बताया था। स्वयं प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने नोट बंदी के फायदे बताते हुए एक विडियो भी जारी किया था ।
वहीँ नोट बंदी का शुरू से विरोध कर रहे विपक्ष ने 8 नवम्बर को देशभर में काला दिवस मनाया तथा नोट बंदी के विरोध में प्रदर्शनों का आयोजन किया था।