नोटबंदी : विपक्ष कर रहा जेपीसी से जांच की मांग, भारी हंगामे के बाद राज्य सभा स्थगित
नई दिल्ली । नोटबंदी को लेकर दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा आज सोमवार को भी जारी है। लोकसभा सत्र 11 बजे शुरू हुआ। सत्र की शुरुआत में कानपुर हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। वहीं राज्यसभा में बसपा सुप्रीमो ने नोटबंदी के मामले को उठाया और मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के चलते कई लोग की मौत हो चुकी है। विपक्ष के हंगामें के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 11.30 बजे तक स्थगित कर दी गई। राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा है और स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया। 17 नवंबर से शुरू हुआ संसद का शीतकालीन सत्र नोटबंदी के मुद्दे पर बाधित रहा है।
आज विपक्षी दल नोटबंदी की जानकारी लीक करने के मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग करने वाले है। नोटबंदी पर कांग्रेस की भी बैठक होनी है जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी।
इस बीच कांग्रेस ने अपने सासंदों को व्हिप जारी कर संसद में मौजूद रहने को कहा है। शीतकालीन सत्र के पहले तीन दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने सरकार को घेरा। सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी, जेडीयू, बीएसपी, एसपी और लेफ्ट पार्टियां इस मुद्दे पर एकजुट हैं। आपको बता दें कि इस नोटबंदी के मुद्दे पर नियम के तहत चर्चा की मांग कर रहा है।