नोटबंदी पर सुप्रीमकोर्ट की केंद्र को खरी खरी : “घोषणाओं का सही से पालन क्यों नही हो रहा”

नई दिल्ली । नोटबंदी पर परेशानी से जूझ रही जनता के ज़ख्मो पर सुप्रीमकोर्ट ने थोड़ा मरहम लगाने की कोशिश की है । नोटबंदी पर सरकार के आदेशो का पालन नही हो रहा । सरकार ने बैंक से एक बार में 24 हज़ार रूञ्पये निकालने की बात कही थी लेकिन बैंको में नगदी के अभाव के चलते लोगों को यह रकम नही मिल पा रही है । वहीँ एटीएम से एक दिन में सिर्फ दो हज़ार या पच्चीस सौ रुपये ही निकाले जा सकते हैं ।

सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार को नोटबंदी पर आड़े हाथो लेते हुए ‘आप लोगों ने नोटबंदी पर पॉलिसी कब बनाई थी, क्या वह गोपनीय रखी गई थीं?’ इसके साथ ही चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार ने यह भी पूछा कि जब केंद्र सरकार ने प्रतिदन 24,000 रुपए निकालने की इजाजत दी है तो फिर उसका पालन क्यों नहीं हो रहा है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital