नोटबंदी पर सदन में जमकर हंगामा, राज्यसभा दो बजे तक स्थगित
नई दिल्ली । नोटबंदी को लेकर जहाँ आज देशभर में विपक्षी दलो द्वारा विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया है वहीँ राज्यसभा में भी नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष ने अपना विरोध जारी रखा है और नोटबंदी पर सदन में सोमवार को फिर जमकर हंगामा हुआ।
विपक्ष ने पीएम से जवाब देने की मांग की और हंगामा किया, जिसके चलते राज्यसभा को दो बजे तक और लोकसभा को आधे घंटे के लिए स्थगित कर देना पड़ा। वहीं सदन के बाहर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में आकर विपक्ष से बात करने दीजिए। इसके बाद उन्होंने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर संसद भवन परिसर में स्थित गांधी मूर्ति के पास सरकार के खिलाफ धरना भी दिया।
इससे पहले आज की रणनीति तय करने के लिए विपक्ष की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता खुद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने की। इस बैठक में लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में फैसला लिया गया कि सदन में पीएम से विपक्ष पर दिए गए बयान को लेकर माफी की मांग की जाएगी। मायावती ने यह कहते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा कि भाजपा भारत बंद की बात कर रही है लेकिन नोटबंदी करके सरकार इस काम को पहले ही कर चुकी है।
समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट है। हालांकि उन्होंने नीतीश पर इस मसले को लेकर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। वहीं सरकार की ओर से अनंत कुमार का कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर सदन में चर्चा चाहती है लेकिन विपक्ष इससे भाग रहा हैै। विपक्ष के बुलाए गए जन आक्रोश दिवस पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विरोध जरूरी है लेकिन विपक्ष की बुद्धि विपरीत दिशा में घूम रही है।
गौरतलब है कि राज्यसभा में 16 नवंबर को नोटबंदी पर चर्चा शुरु हुई थी जो अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। वहींं सीपीएम सांसद सीताराम येचुरी द्वारा पीएम मोदी पर विशेषाधिकार हनन आरोप लगाते हुए नोटिस दिया है। इसमें कहा गया है कि पीएम सदन में आते नहीं है और सदन के बाहर नोटबंदी के मुद्दे पर लगातार बात कर रहे है जो कि सदन की अवमानना है। इस नोटिस पर राज्यसभा के सभापति अपना फैसला सुना सकते हैंं।
नोटबंदी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ था। लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति की अपील को विपक्षी सांसदों ने अनसूनी कर दी जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी नेताओं ने कहा कि पीएम ये कैसे कह सकते हैं कि विपक्षी दल काले धन के खिलाफ नहीं हैं। विपक्षी सांसदों ने पीएम से माफी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनौती देते हुए कहा कि पहले वो सदन में आकर चर्चा में शामिल हों। पीएम के सदन में आने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा कि कौन क्या बोलता है।