नोटबंदी पर पीएम् के भाषण के दौरान महिला ने चीखकर कहा “ये सब झूठ है”
भटिंडा । पंजाब के भटिंडा में पीएम् नरेन्द्र मोदी द्वारा जनसभा में नोटबंदी पर दिए गए लच्छेदार भाषण के दौरान एक महिला ने कुछ कहना चाहा तो वहां मौजूद सत्तारूढ़ शिरोमणि अकालीदल के कार्यकर्ताओं ने उसका मूँह बंद कर दिया । मीडिया के कैमरों में कैद हुई इस महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । सोशल मीडिया यूजर्स इस हरकत पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं ।
पीएम मोदी 926 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान(एम्स) के शिलान्यास के बाद बोल रहे थे। जब मोदी कैशलैस व्यवस्था से गरीबों को होने वाले फायदे के बारे में बता रहे थे तभी गुरजिंदर कौर नाम की एक महिला चिल्ला पड़ी। उन्होंने कहा, ”यह सब झूठ है।”
पीड़ित महिला ने बताया कि उसने एक चिटफंड कम्पनी में डेढ़ लाख रुपये लगाए थे । गुरजिंदर चिटफंड कंपनी में पैसा बर्बाद होने से परेशान थी। पीएम् मोदी की सभा में जैसे ही उसने मूँह खोलने की कोशिश की तो शिरोमणि अकाली दल के नेताओं पंजाब सरकार के समर्थन में बैनर लहराना शुरू कर दिए ।
भीड़ में अव्यवस्था को भांपते हुए पीएम् मोदी ने तुरन्त अपना भाषण समाप्त कर दिया । बाद में पुलिस गुरजिंदर को गाड़ी में बैठाकर पुलिस स्टेशन ले गयी और थोड़ी देर बाद रिहा कर दिया ।