नोटबंदी को लूट बताने पर बिफरे जेटली, दिया घोटालो का हवाला

नोटबंदी को लूट बताने पर बिफरे जेटली, दिया घोटालो का हवाला

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमन्त्री डा मनमोहन सिंह द्वारा आज अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में नोट बंदी को लूट बताये जाने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जबावी हमला बोला है। जेटली ने यूपीए शासनकाल में हुए घोटालो का हवाला देते हुए कहा कि यदि नोट बंदी लूट थी तो ये क्या थे।

नोटबंदी की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर जेटली ने कहा कि नोटबंदी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक एेतिहासिक क्षण था। जेटली ने कहा कि नोटबंदी एकमात्र हल था और इससे सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी, एेसा नहीं है।

नोटबंदी की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा इससे आतंकी गतिविधियों का वित्त पोषण कम हो गया है और फर्जी कंपनियों की पहचान हुई है। उन्होंने कहा कि कालेधन के खिलाफ कार्रवाई नैतिक कदम है।

यूपीए शासनकाल का हवाला देते हुए जेटली ने कहा कि लूट तो वह होती है जो 2जी, कॉमनवेल्थ और कोल ब्लॉक आवंटन के दौरान हुई थी। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को 2014 से पहले और उसके बाद भारतीय अर्थव्यवस्था की वैश्विक क्रेडिबिलिटी की तुलना करनी चाहिए।

गौरतलब है कि नोट बंदी का एक साल पूरा होने पर जहाँ कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष 8 नवम्बर को काला दिवस के रूप में मना रहा है वहीँ बीजेपी नोटबंदी को सफल बताते हुए इसे अपनी सरकार की उपलब्धि बता रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital