नोटबंदी की तारीफ़ करने वाले शक्तिकांत दास बनें आरबीआई के 25वें गवर्नर

नोटबंदी की तारीफ़ करने वाले शक्तिकांत दास बनें आरबीआई के 25वें गवर्नर

नई दिल्ली। उर्जित पटेल द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने के बाद नए गवर्नर की नियुक्ति कर दी गई है। अब पूर्व वित्त सचिव व वित्त आयोग के वर्तमान सदस्य शक्तिकांत दास को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है।

दास वित्त सचिव रहे हैं और वर्तमान में 15वें वित्त आयोग के सदस्य हैं। पटेल के इस्तीफे के बाद कयासों में नए गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास का नाम सबसे आगे चल रहा था।

26 फरवरी 1957 को जन्मे शक्तिकांत दास ने इतिहास में एमए किया है और तमिलनाडु काडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे भारत के शेरपा जी -20 में सदस्य भी हैं। नवंबर 2016 में नोटबंदी के दौरान दास ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी।

उन्होंने भारत के आर्थिक मामलों के सचिव, राजस्व सचिव और उर्वरक सचिव के बतौर भी काम किया है। केंद्रीय आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, शक्तिकांत दास को भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक माना जाता था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital