नोटबंदी की तरह जीएसटी भी बिना तैयारी के लागू किया जा रहा है : राहुल गांधी

नोटबंदी की तरह जीएसटी भी बिना तैयारी के लागू किया जा रहा है : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा है कि जिस तरह देश में बिना तैयारी के नोट बंदी लागू की गयी उसी तरह जीएसटी भी लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में बहुत संभावनाएं हैं लेकिन अपना प्रचार करने के लिए इसे आधे अधूरे स्वरूप में जल्दबाजी में लागू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी की तरह ही जीएसटी को एक अक्षम और असंवेदनशील सरकार द्वारा संस्थागत तैयारी के बगैर लागू किया जा रहा है। छोटे कारोबारियों की बात करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि भारत में ऐसे जीएसटी को लाए जाने की जरूरत है जो करोड़ों नागरिकों, छोटे व्यवसायियों और कारोबारियों को इतनी चिंता में नहीं डालें।

गौरतलब है कि आज आधी रात के बाद देश में प्रस्तावित जीएसटी कानून लागू कर दिया जाएगा। पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में रात 12 बजे घंटा बजाकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इसकी शुरुआत करेंगे।

इस विशेष कार्यक्रम में कांग्रेस, बामपंथी दलो के अलावा ममता बनर्जी की त्रणमूल कांग्रेस भाग नहीं लेगी। वहीँ बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह राज्य सरकार के एक मंत्री कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

वहीँ केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से ऐतिहासिक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस गरिमामय कार्यक्रम की आभा को ‘ओछे कारणों’ से नहीं बिगाड़ा जाना चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital