नोटंबदी के बाद की रोजगार सर्वे रिपोर्ट को लेकर सांख्यिकी आयोग के दो सदस्यों ने दिया इस्तीफा

नोटंबदी के बाद की रोजगार सर्वे रिपोर्ट को लेकर सांख्यिकी आयोग के दो सदस्यों ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। कुछ मुद्दों पर सरकार से असहमति के चलते राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के दो सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के सदस्य पीसी मोहनन और जेवी मीनाक्षी ने मोदी सरकार द्वारा नोटंबदी के बाद की रोजगार सर्वे रिपोर्ट जारी नहीं करने के विरोध में इस्तीफा दिया है।

फिलहाल आयोग में मुख्य सांख्यिकीविद् प्रवीण श्रीवास्तव और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ही बचे हैं। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन आने वाले इस आयोग में सात सदस्य होते हैं। वेबसाइट के मुताबिक, तीन पद पहले से ही रिक्त हैं। एक अधिकारी ने कहा कि दोंनों सदस्यों ने इस्तीफा 28 जनवरी को दिया।

इस्तीफे के बाद पीसी मोहनन ने कहा कि मुझे पिछले कुछ समय से ऐसा लग रहा था कि सरकार एनएससी को गंभीरता से नहीं ले रही है। एनएससी द्वारा हाल में लिए कुछ फैसलों को भी सरकार ने लागू नहीं किया। रोजगार सर्वे की रिपोर्ट को एनएससी ने बीते साल दिसंबर में ही स्वीकृत कर दिया था। फिर भी सरकार ने उसे जारी नहीं किया। मैं इन बातों को चुपचाप बैठकर नहीं देख सकता।

पिछले साल नवंबर में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और मुख्य सांख्यिकीविद श्रीवास्तव ने जीडीपी के बैक सीरिज आंकड़े जारी किए थे। इन आंकड़ों में पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के कार्यकाल में विकास दर को राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की एक समिति के अनुमानों की तुलना में कम दिखाया गया था जिसके बाद इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा था और नीति आयोग को भी कड़ी आलोचना का सामना भी करना पड़ा।

वहीं, कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग से सभी गैर सरकारी सदस्यों के इस्तीफे ने एक और सार्वजनिक संस्थान को अयोग्य और दंतहीन बना दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से अपने गलत प्रशासन के तमाम डेटा और आंकड़ों को हटाने की सरकार के उद्देश्य को पूरा करता है।

इस्तीफों पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, ‘इस संस्था की आत्मा को शांति मिले, जब तक कि इसका दोबारा जन्म ना हो जाए।’ पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘ हम राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की मौत का शोक मनाते हैं। साफ-सुथरे जीडीपी डाटा और रोजगार डाटा को रिलीज करने के लिए इसकी साहसिक लड़ाई को आभार के साथ याद करते हैं।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital