नोएडा से 6 संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार, दिल्ली-NCR में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

नोएडा। बिहार पुलिस और यूपी एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई में नोएडा के सेक्टर 49 के हिंडन विहार इलाके से 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है।

बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सलियों में से एक का नाम प्रदीप कुमार है और वह बम बनाने में एक्सपर्ट है,। प्रदीप पर 5 लाख का इनाम था। देश की राजधानी के इतने करीब यह गिरफ्तारी बेहद अहम मानी जा रही है।

ये नक्सली दिल्ली-एनसीआर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। यूपी एटीएस गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है। नक्सलियों के पास से वैगन आर कार भी बरामद की गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital