नीतीश से नाराज़ कुशवाहा की शरद यादव से मुलाकात, महागठबंधन में शामिल होने के कयास

नीतीश से नाराज़ कुशवाहा की शरद यादव से मुलाकात, महागठबंधन में शामिल होने के कयास

पटना। केंद्रीय मंत्री और लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने लोकतान्त्रिक जनतादल नेता शरद यादव से मुलाकात कर यह जता दिया है कि वे बीजेपी और जदयू के भरोसे नहीं बैठे रहेंगे।

सीट बंटवारे से नाराज़ उपेंद्र कुशवाहा ने शरद यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा भी एनडीए को झटका देकर महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं।

इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने 2019 के आम चुनाव में लोकसमता पार्टी को दो लोकसभा सीटें मिलने पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सीटों के बंटवारे को लेकर पैदा हुए भ्रम की स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुलाकात का समय मांगा था।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उनके लिए अपशब्द कहे हैं। वे इसकी शिकायत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से करेंगे। कुशवाहा का आरोप है कि नीतीशकुमार उनकी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

शरद यादव से मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार भी एनडीए का हिस्सा है और हमारी पार्टी भी एनडीए का हिस्सा है। इसलिए नीतीश कुमार को ऐसी हरकत नहीं करनी चाहिए।

उपेंद्र कुशवाहा शरद यादव से मुलाकात करने से पहले लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान से भी रविवार को मुलाकात कर चुके हैं। गौरतलब है कि एनडीए में सीटों के बंटवारे को पासवान भी बीजेपी से खफा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital