नीतीश से किसी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे शरद यादव

नीतीश से किसी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे शरद यादव

नई दिल्ली। बिहार में पिछले महीने हुए राजनैतिक घटनाक्रम के बाद अब तय माना जा रहा है कि जनतादल यूनाइटेड न सिर्फ दो फाड् हो जाएगी बल्कि बीजेपी के समर्थन से बनी नीतीश सरकार के लिए भी बड़े खतरे का काउंट डाउन शुरू हो गया है।

इस बीच लालू प्रसाद यादव ने कल रांची में पत्रकारों से बात करते हुए एलान किया था कि जदयू सांसद शरद यादव 8 अगस्त को उनसे पटना में मुलाकात करेंगे। वहीँ दिल्ली में शरद यादव से राष्ट्रीय जनता दल के दो वरिष्ठ नेताओं मनोज झा और रघुवंश प्रसाद सिंह ने मुलाकात की है। जिसके बाद राजनीतिक हलकों में कयास लगना शुरू हो गए हैं।

आरजेडी नेताओं से शरद की मीटिंग पर उस नेता ने कहा कि उसमें आगे की रणनीति पर विचार हुआ है। रघुवंश और मनोज ने शरद को बताया है कि लालू चाहते हैं कि वह सबसे आगे रहें।

टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, शरद यादव के एक करीबी नेता ने बताया है कि शरद ना ही नहीं पार्टी बनाएंगे और ना ही आरजेडी ज्वॉइन करेंगे। बल्कि वह तो और कुछ बड़ा सोच रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष से बातचीत चल रही है। उस नेता ने यह भी साफ किया कि शरद यादव किसी भी कीमत पर नीतीश यादव से समझौता नहीं करने वाले।

इससे पगले शरद यादव कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी, बामपंथी नेता सीताराम येचुरी, डी राजा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार से भी मुलाकात कर चुके हैं।

फिलहाल यह तय माना जा रहा है कि शरद यादव या तो नई पार्टी बनाएंगे या किसी गैर बीजेपी राष्ट्रीय दल में बड़ी ज़िम्मेदारी लेंगे। लेकिन शरद यादव के करीबी सूत्रों ने इतना साफ़ कहा कि शरद यादव लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में तो शामिल नहीं होंगे।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital