नीतीश – बीजेपी हनीमून पर अभी भी सहमत नहीं हैं शरद यादव, डी राजा ने की मुलाकात

नीतीश – बीजेपी हनीमून पर अभी भी सहमत नहीं हैं शरद यादव, डी राजा ने की मुलाकात

नई दिल्ली। बिहार में नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद से ख़ामोशी अख्तियार किये जनता दल नेता शरद यादव से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता डी राजा ने मुलाकात की।

मुलाकात के बाद डी राजा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन को तोड़ने और भाजपा के साथ सरकार बनाने से शरद यादव अभी भी सहमत नहीं हैं। राजा ने कहा कि शरद यादव बिहार के घटनाक्रम को लेकर ‘निराश और परेशान’ हैं।

कम्युनिस्ट नेता डी राजा ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि उन्हें (शरद यादव को) फैसले से दूर रखा गया। राजा ने कहा कि शरद यादव ने उन्हें शनिवार को फोन किया था, जब वह चेन्नई में थे। इसके बाद उन्होंने उनसे मुलाकात की।

नीतीश के कदम को बिहार में लोगों के जनादेश के साथ ‘छल’ करार देते हुए राजा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में शरद यादव को आगे आना चाहिए और उन्हें भाजपा-आरएसएस तथा सांप्रदायिक ताकतों के इरादों के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करना चाहिए।

गौरतलब है कि शरद यादव बिहार में नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी से हाथ मिलाकर सरकार बनाने से नाराज़ हैं। बताया जाता है कि शरद यादव ने जदयू कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री बनने के अरुण जेटली के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है। इतना ही नहीं शरद यादव ने जदयू के असंतुष्ट सांसदों के साथ बैठक कर उन्हें इस मामले में राष्ट्रीय दलों के नेताओं से बात करके फैसला लेने का आश्वासन भी दिया था।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital