नीतीश ने बीजेपी को दिया झटका, गुजरात में अपने उम्मीदवार उतारने का किया एलान

नीतीश ने बीजेपी को दिया झटका, गुजरात में अपने उम्मीदवार उतारने का किया एलान

पटना। गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी से किसी तरह के गठबंधन के बिना नीतीश कुमार द्वारा अपने उम्मीदवार उतारने के एलान के बाद बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है।

बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर साझा सरकार चला रहे हैं लेकिन गुजरात चुनाव में उन्हें बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारने से कोई परहेज नहीं है।

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल यूनाइटेड ने शनिवार को घोषणा की कि वह गुजरात चुनाव में अपने दम पर उम्मीदवार उतारेगा और किसी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं करेगा।

जद(यू) महासचिव के.सी. त्यागी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, “हम गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी पारंपरिक सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे।”उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी। त्यागी ने कहा, “हम भाजपा समेत किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।”

उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा, इससे पहले जब जद(यू) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा था, तब उसने बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ा था।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार के नेत्रत्व वाले जनता दल यूनाइटेड ने बिहार में कांग्रेस, जदयू और राजद वाले महागठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव लड़ा था और बिहार में इस महागठबंधन की सरकार बनी । लेकिन नीतीश ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज होने को आधार बनाकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बाद में बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना ली।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital