नीतीश ने पढ़े मोदी की तारीफ़ में कसीदे: कहा, मोदी से मुकाबले की क्षमता किसी में नहीं
पटना। बीजेपी का दामन थाम कर छटवीं बार बिहार का सीएम बनने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की शान में जमकर तारीफों के पुल बांधे।
नीतीश कुमार ने कहा कि आज की तारीख में मोदी से मुकाबले की क्षमता किसी में नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2019 में भी फिर से नरेंद्र मोदी की ही सरकार बनेगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि उनके पास कोई विकल्प नहीं था, इसलिए बीजेपी का दामन थामा। उससे पहले बीजेपी से किसी तरह की कोई बातचीत नहीं चल रही थी। नीतीश ने यह भी कहा कि प्रस्ताव बीजेपी के टॉप लीडर्स की तरफ से आया था।
नीतीश ने तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि उन्होंने बेनामी संपत्ति के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन वो देने में नाकाम रहे। नीतीश ने बीजेपी के साथ गठबंधन पर साफ कहा कि उनकी पार्टी और वो सहयोगी हैं, किसी के पिछलग्गू नहीं।
नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी विधान मंडल दल की बैठक में काफी विचार-विमर्श के बाद ही यब फैसला लिया गया कि बीजेपी के साथ जाया जाय। नीतीश ने कहा कि उन्होंने बहुत कुछ सहा। उन्हें जहर तक कहा गया। नीतीश ने कहा, मैंने गठबंधन धर्म निभाते हुए हर तरह की बातें सहीं ताकि गठबंधन बचा रह सके।