नीतीश ने पहले ही कर दी बिहार की दलित बेटी को हराने की घोषणा : कांग्रेस
नई दिल्ली। विपक्ष की एकता को तोड़ने का आरोप लगाते हुए आज कांग्रेस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलामनबी आज़ाद ने कहा कि जो लोग एक सिद्धांत में भरोसा करते हैं, वे सिर्फ एक फैसला लेते हैं।
आजाद ने कहा कि जिन लोगों को कई सिद्धांतों में भरोसा है, वे कई तरह के फैसले लेते हैं। गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि बिहार की बेटी हराने में नीतीश का हाथ होगा, न की उनका। साथ ही उन्होंने कहा कि वह (नीतीश) पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने बिहार की दलित बेटी को हराने की घोषणा की थी।
गौरतलब है कि विपक्ष की ओर से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में कैंडिडेट बनाने के फैसले पर नीतीश ने कहा था कि विपक्षी गठबंधन ने बिहार की बेटी को हराने के लिए मैदान में उतारा है। बिहार के सीएम नीतीश के कोविंद को समर्थन की वजह से लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने भी उनकी आलोचना की थी।
Haraane mein unka kaam hai, humara thodi. Apne state ki Dalit leader ko haraane ki pehle announcement to unhone ki: GN Azad on Nitish Kumar pic.twitter.com/4K89TQNdD4
— ANI (@ANI) June 26, 2017
वहीँ इसके जबाव में जनता दल नेता केसी त्यागी ने कहा कि कांग्रेस के अड़ियल रवैये के चलते ये सम्भव नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड और बामपंथी दलो के बीच चेन्नई में राष्ट्रपति पद के लिए गोपाल कृष्ण गाँधी के नाम पर सहमति बनी थी।