नीतीश के लिए बजी खतरे की घंटी: 5 अगस्त से बिहार के दौरे पर निकलेंगे शरद यादव
नई दिल्ली। बिहार में बीजेपी के साथ बनी नीतीश सरकार के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। बिहार में 27 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल की बीजेपी भगाओ देश बचाओ रैली में जदयू सांसद शरद यादव भी शिरकत करेंगे।
इस रैली में कांग्रेस, बामपंथी दलों, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं के जुटने की सम्भावना है। समझा जाता है कि इसी रैली के माध्यम से शरद यादव किसी बड़े फैसले की घोषणा कर सकते हैं।
Scroll.in के अनुसार जनता दल यूनाइटेड के महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि इस रैली में शामिल होने से पहले शरद यादव 4-5 दिन का अपना बिहार दौरा करेंगे। यह दौरा 5 अगस्त से शुरू होगा। इस दौरान वे पूरे बिहार राज्य का दौरा कर जनता दल यूनाइटेड के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
इतना ही नहीं जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से दो दिन पहले 17 अगस्त को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में शरद यादव विपक्ष के नेताओं की एक बैठक को सम्बोधित करेंगे।
श्रीवास्तव ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड की केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और नागालैंड की इकाइयों ने नीतीश कुमार को पत्र लिख कर बीजेपी से गठबंधन किये जाने पर अपनी राय से अवगत करा दिया है। इन राज्यों के अध्यक्ष ने नीतीश कुमार को लिखे पत्र में बीजेपी से तुरंत गठबंधन तोड़ने की मांग की है।