नीतीश के खिलाफ एक और सांसद की बगावत, भेजा इस्तीफा
नई दिल्ली। जदयू के दो फाड़ होने के बाद अब एक और सांसद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राज्य सभा में जदयू सांसद वीरेंद्र कुमार ने बगावती तेवर दिखाते हुए अपने इस्तीफे का एलान किया है।
हाल ही में वीरेन्द कुमार ने नीतीश कुमार को संघी मानसिकता से घिरे होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि वे नीतीश कुमार के साथ और नहीं रह सकते। वीरेंद्र कुमार ने अब राज्यसभा अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू को इस्तीफा भेजने के बाद वीरेंद्र कुमार ने उच्च सदन से इस्तीफे की अपनी घोषणा कर दी।
उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर मैं नीतीश कुमार की पार्टी की तरफ से राज्यसभा का सदस्य था। मैं महागठबंधन का साथ छोड़कर संघ परिवार और भाजपा के साथ गठबंधन करने के उनके फैसले से सहमत नहीं हूं। नहीं हाल ही में सामने आए गुजरात चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह जीत न होकर बल्कि एक संदेश है। पार्टी अध्यक्ष नीतीश के फैसले से उनकी पार्टी के कई दिग्गज नेता नाराज हैं। बगावती तेवर दिखाने के कारण इससे पहले शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता पहले ही पार्टी निरस्त करा चुकी है।