नीतीश कुमार ने बीजेपी को दिखाया आइना, पटना की बेली रोड का नाम रखा ‘नेहरू पथ’
पटना। जहाँ एक तरफ पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बीजेपी नेता देश की कई समस्याओं का नाम लेकर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को कोसते हैं वहीँ बिहार के मुख्यमंत्री ने इसके पलट पटना की बेली रोड का नाम बदलकर नेहरु पथ कर दिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई केबिनेट की बैठक में पटना की बेली रोड का नाम बदलकर नेहरु पथ करने के फैसले पर मुहर लगा दी गयी है। पहले इसका नाम जवाहर लालनेहरू मार्ग किया गया था, लेकिन आम लोगोंको बोलने में सहजता को लेकर इसे छोटा किया गया है।
कैबिनेट ने बैठक में 15 प्रस्तावों पर मुहर लगायी। इनमे जल जीवन हरियाली मिशन के लिए राशि का आवंटन तथा कई विभागों में नए पदों का सृजन भी शामिल है।
दो अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले जल-जीवन-हरियाली मिशन पर राज्य सरकार अगले तीन वर्ष में 24524 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्यमंत्री के इस महत्वकांक्षी अभियान की प्राथमिकताओं एवं लक्ष्यों के निर्धारण, नियमित मॉनीटरिंग एवं अभियान को मिशन मोड में लागू करने के लिए जल-जीवन-हरियाली मिशन का गठन भी किया जाएगा।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि विगत कुछ वर्षों में जलवायु परिर्वतन के फलस्वरूप वर्षापात में कमी और भू-गर्भ जल का अत्याधिक दोहन किए जाने की वजह से भू-जल स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। दक्षिण बिहार के साथ ही उत्तर बिहार में भी यह गिरावट पाई जा रही है।
गौरतलब है कि बीजेपी और आरएसएस कश्मीर जैसे बड़े मुद्दों पर भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का नाम लेकर कांग्रेस पर हमले बोलते रहे हैं। यहाँ तक कि अभी हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कश्मीर समस्या के लिए पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू ज़िम्मेदार हैं।
बिहार में जेडीयू और बीजेपी की संयुक्त सरकार है। नीतीश कुमार पर बीजेपी नेता लगातार दबाव बनाने की कोशिश करते रहे हैं, इसके बावजूद नीतीश कुमार द्वारा बेली रोड का नाम बलदकर नेहरू पथ किया जाना बीजेपी को आइना दिखाने जैसा है।