नीतीश कुमार को दिखाए गए काले झंडे, कार पर फेंकी गयी स्याही

नीतीश कुमार को दिखाए गए काले झंडे, कार पर फेंकी गयी स्याही

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उस समय विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा जब नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच में योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे।

मुजफ्फरपुर में गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान नीतीश कुमार की कार पर काली स्याही भी फेंकी गयी।

गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने नीतीश कुमार के काफिले को रोककर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई और काले झंडे लहराए गए। कुछ मिनट तक पुलिस असहाय सी दिखी।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमाशंकर यादव और जिला छात्र अध्यक्ष अंकित कुमार को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।

खबर लिखे जाने तक गरीब जनक्रांति पार्टी के पदाधिकारियों को रिहा नहीं किया गया था। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर काफिले के नजदीक कैसे पहुंचे इसकी जांच की जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital