नितिन पटेल को मनाने में जुटे बीजेपी नेता, पाटीदारो ने कहा ‘छोड़ दें बीजेपी’
अहमदाबाद। गुजरात में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर पैदा हुई रार अभी थमी नहीं है। जहाँ बीजेपी की तरफ से उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को मनाये जाने की कोशिशें तेज हो गयीं हैं वहीँ पाटीदार आंदोलन से जुड़े नेताओं ने नितिन पटेल को बीजेपी छोड़ने की सलाह दी है।
बता दें कि गृह और शहरी विकास जैसे अहम मंत्रालय सीएम विजय रूपाणी द्वारा अपने पास रखने से नाराज़ हुए उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अभी तक पदभार ग्रहण नहीं किया है।
इस बीच सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार कई पाटीदार विधायकों के अलावा भी कुछ विधायक नितिन पटेल को मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग को लेकर नितिन पटेल से सम्पर्क बनाये हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक करीब 18 विधायक उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के सम्पर्क में हैं। इनमे कच्छ, सौराष्ट्र, अहमदाबाद और और वड़ोदरा जनपद की विधानसभाओं में जीत कर आये विधायक शामिल हैं।
इससे पहले कल नितिन पटेल ने मीडिया से कहा था कि वे उनकी पसंद के विभाग न मिलने पर पार्टी से इस्तीफा नहीं देंगे लेकिन केबिनेट से उनका इस्तीफा तय है। उन्होंने कहा कि ये सत्ता की नहीं सम्मान की लड़ाई है। नितिन पटेल ने कहा कि उन्होंने अपनी बात हाईकमान को बता दी है और इस पर हाईकमान अंतिम फैसला लेगा।
वहीँ पाटीदार आंदोलन से जुड़े नेताओं की राय में नितिन पटेल को 15 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ देनी चाहिए और राज्य में कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनानी चाहिए। नितिन पटेल को गुजरात का सीएम बनाये जाने की मांग को लेकर सरदार पटेल ग्रुप से जुड़े लालजीभाई ने मेहसाणा बंद का आह्वान भी किया है।
गुजरात बीजेपी में फ़िलहाल तूफ़ान आने से पहले शान्ति जैसा माहौल है। सूत्रों की माने तो सोमवार को बीजेपी की बैठक हो रही है जिसमे नितिन पटेल मामले को हल किया जाएगा। इस बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा है कि “@Nitinbhai_Patel का राजनैतिक एनकाउंटर करके पटेल समुदाय के वोट को भाजपा अपनी तरफ़ करने का प्लान बना रही हैं।@Nitinbhai_Patelथोड़े दिन नाराज़ रहेंगे,पटेल समुदाय के लोग दुखी होंगे और बाद में भाजपा मनचाहा मंत्रीमंडल @Nitinbhai_Patelको देंगे और पटेल समुदाय को ख़ुश रखने का बहाना करेंगे।”
फिलहाल सभी की नज़रें नितिन पटेल के अगले कदम पर टिकी हैं। कल नितिन पटेल ने कहा था कि वे घर पर ही हैं, उनसे कोई भी आकर मिल सकता है। उन्होंने कहा था कि यदि हार्दिक पटेल भी मिलना चाहें तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।