नितिन गडकरी के कार्यक्रम की अच्छी कवरेज के लिए पत्रकारों को 500-500 रुपए देने का आरोप

नितिन गडकरी के कार्यक्रम की अच्छी कवरेज के लिए पत्रकारों को 500-500 रुपए देने का आरोप

नई दिल्ली। ओडिशा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के एक कार्यक्रम को कवर करने के लिए मीडियाकर्मियों को कथित तौर 500-500 रुपए देने का मामला प्रकाश में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के एक कार्यक्रम के दौरान बांटी गयी मीडिया किट के साथ पत्रकारों को 500-500 रुपये बांटे गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पत्रकारों को यह पैसा अच्छी कवरेज करने के लिए प्रलोभन के तौर पर दिए गए। मामले का खुलासा होने के बाद ओडिशा पुलिस और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने अंगुल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों को कथित रूप से रिश्वत देने के प्रयास की जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट्स के अनुसार जब मीडियाकर्मी अंगुल के दशहरा ग्राउंड में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेद्र प्रधान के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान कथित रूप से मीडियाकर्मियों को प्रत्येक मीडिया किट में 500 रुपए का नोट दिया गया। पत्रकारों को पैसे बांटने का मीडियाकर्मियों ने कड़ा विरोध किया। वहीं एक पत्रकार ने अंगुल थाने में शिकायत दर्ज भी कराई है।

बता दें कि ओडिशा में सड़कों के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है जिसे दो साल में बढ़ाकर डेढ़ लाख करोड़ रुपए किया जाएगा। यह बात शुक्रवार, 21 जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राउरकेला (ओडिशा) में कही। वे राउरकेला के बालूघाट में ब्राह्माणी नदी पर सिक्स लेन द्वितीय पुल और फोरलेन बीरिमत्रपुर ब्राह्माणी बाइपास सड़क का शिलान्यास एवं बेलपहाड़ बाइपास के साथ कनकतोरा-झारसुगुड़ा सेक्शन सड़क का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital