नागपुर पहुंचे प्रणब मुखर्जी, बेटी ने किया अलर्ट, भाषण पर टिकी हैं नज़रें
मुंबई ब्यूरो। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आरएसएस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नागपुर पहुँच चुके हैं। अब सभी की नज़रें उनके भाषण पर टिकी हैं। देश के राजनैतिक दलों में प्रणब के भाषण को लेकर खासी जिज्ञासा है कि आखिर संघ मुख्यालय में प्रणब क्या बोलेंगे।
पूर्व राष्ट्र्पति प्रणब मुखर्जी की बेटी और दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता द्वारा संघ के कार्यक्रम में भाग लेने के फैसले पर नाखुशी ज़ाहिर की।
इससे पहले आज सोशल मीडिया पर ऐसी ख़बरें फैलाई गयीं जिनमे कहा गया कि शर्मिष्ठा बीजेपी से जुड़ सकती हैं। इन्हीं खबरों का जिक्र करते हुए शर्मिष्ठा ने कहा कि बीजेपी किस हद तक गंदा खेल सकती है। शर्मिष्ठा के मुताबिक उनकी बीजपी से जुड़ने की अफवाह फैलाई गई।
उन्होंने ट्विटर पर कहा कि उम्मीद है आज कि घटना के बाद प्रणब मुखर्जी इस बात को मानेंगे कि बीजेपी किस हद तक गंदा खेल सकती है। यहां तक कि आरएसएस भी इस बात पर विश्वास नहीं करेगा कि आप अपने भाषण में उनके विचारों का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि भाषण तो भुला दिया जाएगा, लेकिन तस्वीरें बनी रहेंगी और उनको नकली बयानों के साथ प्रसारित किया जाएगा।
उन्होंने पिता को नसीहत देते हुए आगे लिखा कि नागपुर जाकर आप बीजेपी और आरएसएस को फर्जी कहानियां बनाने, जैसे आज उन्होंने अफवाह फैलाई, वैसी अफवाह फैलाना और उसको सही तौर पर मनवाने का मौका दे रहे हैं, अभी तो ये शुरुआत है।
जो कहना है नागपुर में ही कहुंगा:
प्रणब मुखर्जी संघ के कार्यक्रम में क्या बोलेंगे ? इस सवाल के जबाव में एक बांगला अख़बार कहा था कि जो कहना है नागपुर में ही कहूंगा। उन्होंने कहा कि कई लोगों के ईमेल और फोन भी आये हैं उन्हें भी मैंने इस संदर्भ में सीधा जबाव नहीं दिया है बल्कि सिर्फ यही कहा है कि मुझे जो कुछ बोलना है वह नागपुर में भी बोलूंगा।