नहीं बनी सुलह की बात, शिवपाल अपने सेकुलर मोर्चे पर कायम

नहीं बनी सुलह की बात, शिवपाल अपने सेकुलर मोर्चे पर कायम

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के बागी शिवपाल सिंह यादव द्वारा समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाये जाने के बाद मीडिया से बच रहे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर अपने भाई शिवपाल को पार्टी में लौटने की पेशकश की लेकिन इस बार शिवपाल सिंह ने वापस लौटने से इंकार कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल सिंह यादव को अपने निजी आवास पर बातचीत के लिए बुलाया था। दोनों नेताओं में करीब 80 मिंनट तक बातचीत चली।

बातचीत के दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई शिवपाल को मनाने की कोशिशें की। सूत्रों की माने तो मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल से समाजवादी सेकुलर मोर्चे को बंद कर पार्टी में वापस आने की सलाह दी। सूत्रों के मुताबिक शिवपाल यादव से कहा गया कि यदि वे पार्टी में वापसी करते हैं तो उन्हें समाजवादी पार्टी में उचित ज़िम्मेदारी दिलवाई जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि इस पर शिवपाल ने इंकार कर दिया। शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी सैकुलर मोर्चे को आगे बढ़ाने की बात रखी। उन्होंने कहा कि उन्होंने काफी समय तक इंतज़ार किया कि कोई उनसे बातचीत करे और समाजवादी पार्टी में उन्हें ज़िम्मेदारी दी जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

शिवपाल सिंह यादव ने ट्विटर पर अपना प्रोफ़ाइल भी बदल लिया है। उन्होंने अपने प्रोफाइल में समाजवादी पार्टी हटाकर समाजवादी सेकुलर मोर्चा लिख लिया है। इससे पहले शिवपाल के प्रोफ़ाइल में वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी लिखा हुआ था।

जानकारों की माने तो शिवपाल अब अपने मोर्चे के कामकाज को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। फ़िलहाल सुलह की संभावनाएं नज़र नहीं आ रही हैं। इतना ही नहीं शिवपाल ने अपने समर्थको से मोर्चे का काम तेजी से करने के लिए भी कहा है। सूत्रों की माने तो अगले दो सप्ताह में शिवपाल अपने मोर्चे की टीम का एलान करने जा रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital