नशा देकर दबाया था कंदील बलोच का गला, भाई ने कहा- बहन की हत्या का अफसोस नहीं
कराची। पाकिस्तानी सेलेब्रिटी और मॉडल कंदील बलोच के भाई ने ऑनर किलिंग के आरोपों को स्वीकार कर लिया है। बलोच के भाई वसीम ने माना कि उसने ही कंदील को नशा दिया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। आपको बता दें कंदील अपनी उत्तेजक सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियोज के कारण काफी विवादों में रहती थीं।
कंदील की बोल्ड वीडियोज के कारण कंदील का भाई और परिवार वाले उनसे नाराज रहते थे। हाल ही में पाकिस्तानी इमाम के साथ उनकी एक सेल्फी, और मोदी को डार्लिंग कहने वाला बयान भी काफी विवादों में रहा था।
कंदील के भाई मोहम्मद वसीम ने कहा, “वीकेंड के समय हम दोनों घर पर थे, जहां मैने उसे नशा करने की एक टेबलेट खिला दी और हत्या कर दी।” रविवार को मीडिया से बात करते हुए वसीम ने यह भी कहा कि उसे अपनी बहन की हत्या करने का कोई मलाल नहीं है।
उसने कहा कि उसने कंदील की हत्या इसलिए की क्योंकि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और बयान जारी कर उसने बलौच नाम को कलंकित किया था। उसने कहा कि ऐसा करने के पीछे मौलवी विवाद समेत अन्य कई विवाद भी थे।