नरेंद्र मोदी ने नहीं मनमोहन सिंह ने शुरू किया था कोच्चि मेट्रो प्रोजेक्ट!
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जिस कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया वह उनकी सरकार की नहीं बल्कि पूर्व की मनमोहन सिंह सरकार की देंन हैं । ट्विटर पर जहाँ बीजेपी समर्थक कोच्चि मेट्रो के फोटो शेयर कर मोदी सरकार की वाह वाही कर रहे हैं वहीँ कांग्रेस समर्थक उनके दावों की हवा निकाल रहे हैं।
ट्विटर पर वायरल हुई एक तस्वीर में यह दावा किया गया कि नरेंद्र मोदी के कड़े प्रयासों के बाद कोच्चि मेट्रो का काम पूरा हो सका। केरल बीजेपी कह रही है कोच्चि मेट्रो उन्होंने बनवाई लेकिन सच यह है कि मेट्रो का काम मनमोहन सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू हुआ था। पीटीआई के मुताबिक कोच्चि मेट्रो को कैबिनेट की मंजूरी जुलाई 2012 में मिली थी।
वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी पर निशाना साधा। अपने ट्वीट में पार्टी ने लिखा- “श्री मोदी मनमोहन सरकार के कामों का श्रेय लेने की कोशिश करते हुए अपनी पुरानी आदतों से मजबूर।” पार्टी ने इस ट्वीट के साथ उन प्रॉजेक्ट्स की तस्वीरें ट्वीट की जिनका काम मनमोहन सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ था।
Shri Modi continuing with his old habit of taking credit for all the work done by the Dr Manmohan Singh Govt #Kochimetro pic.twitter.com/huMp4nwFHf
— Congress (@INCIndia) June 17, 2017
From the Archives: Dr Manmohan Singh laying the foundation stone of #KochiMetro (September 13, 2012) UPA built Metro in a dozen cities pic.twitter.com/ahtl4GNeWe
— Rachit Seth🇮🇳 (@rachitseth) June 14, 2017
गौरतलब है कि मोदी सरकार में इससे पहले भी कई उन प्रोजेक्टों के उद्धघाटन किये गए हैं जो यूपीए सरकार के कार्यकाल में शुरू हुए थे। ये उद्धघाटन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो हुए जबकि इनकी शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय में हुई थी। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल में कोई नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया गया वह सिर्फ मनमोहन सरकार में शुरू हुए प्रोजेक्टो के उद्धघाटन कर रही है।