नरेंद्र मोदी के शासन में कटटरता बढ़ी, रोज़गार घटे
नई दिल्ली। अमेरिका के प्रतिष्ठित अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने एडिटोरियल में एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को निशाना बनाया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा कि देश में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता सँभालने के बाद से देश में धार्मिक कटटरता बढ़ी है वहीँ रोज़गार घट रहे हैं। अख़बार ने लिखा कि भारत में मुसलमानो को निशाना बनाया जा रहा है।
इतना ही नहीं अख़बार ने अपने सम्पादकीय में लिखा है कि नरेंद्र मोदी ने सुदृढ़ इकॉनमी और लोगों के सुनहरे भविष्य को लेकर वादे करके चुनाव जीता लेकिन ‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रोथ काफी धीमी रही है और नौकरियों को लेकर ध्यान नहीं दिया गया। उनके राज में असहिष्णुता फैलाई गई, जो धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के लिए खतरा है।
अख़बार ने लिखा कि जब से नरेंद्र मोदी सरकार ने कार्यभार संभाल, तब से गौमांस के सेवन करने का आरोप लगाकर लोगों का मारा गया, जिनमें से अधिकतर मुस्लिम हैं। संपादकीय में लिखा गया कि ‘मोदी ने इस मामले पर सिर्फ पिछले महीने ही बोला। तब कुछ नहीं कहा जब उनकी सरकार ने बूचड़खानों के लिए गाय की बिक्री को लेकर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने तक खारिज कर दिया था।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसे एक तरह से सांस्कृतिक कलंक को लागू करने के समान बतते हुए लिखा कि इस पेशे से मुस्लिम और निचली जाति के हिंदू पारंपरिक रूप से जुड़े हैं। यह भी मोदी की कथित प्राथमिकताओं के खिलाफ झटका है कि 16 बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री ने पिछले वर्ष महज 4 बिलियन डॉलर का निर्यात किया है।’
गौरतलब है कि इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिन्दू युवा वाहिनी को आतंकी संगठन और योगी आदित्यनाथ को उसका सरगना बताया था।