नजीब गुमशुदगी मामले में अभी कोई सुराग नही, इनाम की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गयी
नई दिल्ली । जेएनयू से पिछले महीने 15 अक्टूबर से लापता चल रहे छात्र नजीब अहमद का अभी तक कोई सुराग नही मिला है । इस बीच पुलिस ने नजीब के बारे में ठोस जानकारी देने वाले को दिए जाने वाले इनाम की राशि बढ़ाकर पांच लाख से दस लाख कर दी है ।
पहले ईनाम की राशि पांच लाख रुपये थी, जिसे बढ़ाकर दस लाख रुपये कर दी गई है। यह घोषणा सोमवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा ने की। नजीब मामले की जांच करीब दस दिन पहले ही क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी और इसकी राशि दो लाख रुपये से बढ़ा कर पांच लाख रुपये की गई थी। उस वक्त मामले की जांच भी दक्षिणी जिला पुलिस के पास थी।
क्राइम ब्रांच भी जांच सौंपै जाने के बाद ही ईनाम की राशि बढ़ाकर दो लाख रुपये से पांच लाख रुपये की गई थी। हालांकि पिछले दस दिनों से जांच में जुटी क्राइम ब्रांच के हाथ भी इस मामले में कोई सुराग नहीं लगे हैं।
नजीब की मां इस महीने की शुरूआत में ही पुलिस मुख्यालय पहुंची थी और उसने कई वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर जांच को लेकर असंतोष भी जताया था। इतना ही नहीं उसने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलकात कर मामले की जांच सीबीआई या फिर अन्य किसी दूसरी एजेंसी से कराने की मांग की थी।
नजीब की मां की इस मांग को देखते हुए गृह मंत्रालय की तरफ से पुलिस मुख्यालय को अन्य दूसरी यूनिट से जांच कराने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद मामले की तफ्तीश क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी।