नई मुश्किल में आप, गृह मंत्रालय ने कहा 16 मई तक दें विदेशी चंदे का हिसाब
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के लिए एक नई मुश्किल पैदा हो गयी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आम आदमी पार्टी को नोटिस जारी कर विदेशो से मिले चंदे का हिसाब माँगा है।
मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को विदेशी सहायता नियमन कानून 2010 (एफसीआरए) के तहत आप को जारी नोटिस में पार्टी को विभिन्न देशों से मिले चंदे की जानकारी मांगी गई है।
सूत्रों के अनुसार, नोटिस में मंत्रालय द्वारा पार्टी को इस बाबत विस्तृत जानकारी देने के लिये 16 मई तक का समय दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को बड़ी तादाद में विदेशो से चंदा मिला था। जिसकी भनक लगने के बाद गृह मंत्रालय ने आम आदमी पार्टी को नोटिस जारी कर विदेशी दानदाताओं और अंशधारकों की सूची तथा उनके द्वारा दी गई राशि का ब्यौरा मांगा गया है।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें