नई पार्टी बना यूपीए में शामिल होंगे शरद यादव !
नई दिल्ली। बिहार में महागठबंधन तोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाकर सरकार बनाने के नीतीश कुमार के फैसले ने जनता दल यूनाइटेड को टूट के मुहाने पर ला खड़ा किया है। इस मुद्दे पर जदयू नेता भले ही खामोश हैं लेकिन इसके बावजूद मीडिया में लगातार ख़बरें आ रही हैं।
मीडिया में आये ताजा अपडेट के अनुसार शरद यादव के करीबी साथी विजय वर्मा ने कहा कि नई पार्टी का जल्द ऐलान इसी हफ्ते में हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में शरद यादव के करीबी लोगों के हवाले से दावा किया गया है कि शरद यादव नई पार्टी बनाकर यूपीए में शामिल होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शरद यादव ने विपक्ष दलों के बड़े नेताओं से बात करने और उनसे पक्का आश्वासन मिलने के बाद बिहार में नीतीश-बीजेपी सरकार के खिलाफ कमर कस ली है। शरद यादव आगामी 5 अगस्त से बिहार के दौरे पर निकल रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वे बिहार के कई जिलों का दौरा करेंगे। इतना ही नहीं शरद यादव जनता दल यूनाइटेड के जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।
जनता दल यूनाइटेड सूत्रों के अनुसार शरद यादव के बिहार दौरे के दौरान जदयू के दो सांसद और कुछ विधायक भी उनके साथ रहेंगे। इतना ही नहीं शरद यादव 27 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित की जा रही भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में भी शामिल होंगे। सम्भावना है कि यहीं से शरद यादव कोई बड़ा एलान भी करेंगे।
बता दें कि भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली में कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, बामपंथी दलों सहित विपक्ष के कद्दावर नेता जुटेंगे। इस रैली के ज़रिये देश से बीजेपी को खदेड़ने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव विपक्ष के साथ मिलकर शंखनाद करेंगे।
जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने 19 अगस्त को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बुलाई है लेकिन इससे दो दिन पहले 17 अगस्त को शरद यादव ने 17 अगस्त को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में सांझी विरासत का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम के ज़रिये शरद यादव विपक्ष के नेताओं से अपनी रणनीति को साझा करेंगे।
फिलहाल जदयू में समुद्र में तूफान आने से पहले जैसे ख़ामोशी है लेकिन ये ख़ामोशी बहुत दिन बरकार रहे इस पर संदेह है। जदयू सांसद शरद यादव खामोश हैं और एक एक कदम फूंक फूंक कर रख रहे हैं। वहीँ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर हमले और तेज कर दिए हैं।