नई पार्टी बनाने पर शरद यादव ने दी सफाई, राजद नेता ने की मुलाकात

नई पार्टी बनाने पर शरद यादव ने दी सफाई, राजद नेता ने की मुलाकात

नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड नेता शरद यादव द्वारा नई पार्टी बनाये जाने को लेकर मीडिया में आयी खबरों पर शरद यादव ने इंकार किया है और इस मामले में सफाई भी दी है।

शरद यादव ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘विजय वर्मा हमारे बहुत पुराने साथी है, उन्होंने जो बात कही वो भावनाओं में कही, पार्टी बनाने का सवाल ही नहीं है।’ गौरतलब है कि मीडिया में आ रही खबरों में कहा गया था कि बिहार में नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी से हाथ मिलाकर सरकार बनाने से जदयू नेता शरद यादव खासे नाराज़ हैं और वे जल्द ही नई पार्टी बना सकते हैं।

वहीँ दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मनोज के झा ने जदयू नेता शरद यादव से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि “वे शरद यादव से बस मिलने और कुछ समझने गए थे, आज जो किसान, मजदूर और इस मुल्क की बदहाल आवाम है उसके बारे में।”

इससे पहले मीडिया में आयी खबरों में कहा गया है कि जनता दल यूनाइटेड नेता शरद यदव आगामी 5 अगस्त से बिहार का दौरा कर वहां जनता दल यूनाइटेड के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जल्द ही शरद यादव अपनी नई पार्टी बनाने का एलान भी करेंगे।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital