नई पार्टी बनाने के लिए अब बीजेपी में भी तोड़फोड़ करेंगे वाघेला!

नई पार्टी बनाने के लिए अब बीजेपी में भी तोड़फोड़ करेंगे वाघेला!

अहमदाबाद। कांग्रेस के पूर्व नेता शंकर सिंह वाघेला ने विधानसभा की अपनी सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया है लेकिन अब सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि वे जल्दी ही नई पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं।

वाघेला के इस्तीफे के दौरान कुछ बीजेपी नेताओं की मौजूदगी पर उम्मीद जताई जा रही थी कि वाघेला बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन इन अफवाहों को खुद वाघेला ने ख़ारिज कर दिया है।

इस्तीफे के बाद 77-वर्षीय वाघेला का लगातार यही कहना था कि वह किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होंगे। वहीँ शंकर सिंह वाघेला के करीबी सूत्रों की माने तो वाघेला कांग्रेस छोड़ चुके विधायकों और कुछ बीजेपी विधायकों को लेकर गुजरात में तीसरी राजनैतिक ताकत बनने का प्लान कर चुके हैं। सूत्रों ने कहा कि बीजेपी के कई विधायक शंकर सिंह वाघेला के करीबी हैं और जल्द ही बीजेपी में भी तोड़फोड़ से इंकार नहीं किया जा सकता।

सूत्रों ने कहा कि सम्भावना है कि अक्टूबर तक शंकर सिंह वाघेला अपनी नई पार्टी बनाने का एलान कर देंगे। उनके एलान के साथ ही कुछ बीजेपी विधायक उनकी पार्टी में शामिल हो जायेंगे। सूत्रों ने कहा कि चूँकि इस वर्ष दिसंबर तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए अक्टूबर तक वाघेला अपनी रणनीति का खुलासा कर देंगे।

सूत्रों ने कहा कि बीजेपी में भी कई विधायक शंकर सिंह वाघेला के करीबी और भरोसेमंद हैं। जिन्हे सिर्फ वाघेला के इशारे का इंतज़ार है। वे किसी भी क्षण बीजेपी छोड़कर वाघेला के साथ खड़े दिखाई दे सकते हैं।

बता दें कि शंकर सिंह वाघेला ने 21 जुलाई को अपने 77वें जन्मदिन पर कांग्रेस से संबंध तोड़ लिए थे और विपक्ष के नेता के तौर पर भी इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने हालांकि विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital