कर्नाटक: कल ही साबित करना होगा बहुमत, नंबर गेम में अटकी हैं बीजेपी की सांसे

नई दिल्ली। कर्नाटक में बहुमत साबित करने के लिए येदुरप्पा सरकार के पास कल शाम तक का समय बचा है। इससे पहले आज सुप्रीमकोर्ट ने बहुमत सिद्ध करने के लिए राज्यपाल द्वारा दिए गए पन्द्रह दिन के समय को घटाकर शनिवार शाम तक कर दिया।
इसे ध्यान में रखते हुए राज्यपाल ने शनिवार की सुबह 11 बजे विशेष सत्र बुलाया है। नई सरकार को शाम 4 बजे से पहले बहुमत हासिल करना होगा।
इस बीच कांग्रेस नेता गुलामनबी आज़ाद और जेडीएस नेता कुमार स्वामी हैदराबाद पहुँच चुके हैं। बता दें कि कांग्रेस ने अपने सभी विधायको को बेंगलुरु से निकालकर हैदराबाद शिफ्ट कर दिया है।
वहीँ दूसरी तरफ राज्यपाल की ओर से प्रोटेम स्पीकर चुने जाने के फैसले के खिलाफ जेडीएस सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में कर रही है। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर कोई तय नियम नहीं है।
कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केजी बोपैया की प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्ति को चुनौती दे सकती है पार्टी। इस मामले में कांग्रेस और जेडीएस के पास कोर्ट में जाने का विकल्प भी खुला है।
कल शाम विधानसभा में बहुमत साबित करने कि प्रक्रिया के तहत बीजेपी को सदन में अपना बहुमत सिद्ध करना होगा। ऐसे में बीजेपी ने बेंगलुरु में अपने सभी 104 विधायकों को पार्टी दफ्तर बुलाया. शाम 7 बजे तक अपने जीत के प्रमाण पत्र के साथ आने को कहा गया है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में आज कांग्रेस और जेडीएस की याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस सीकरी, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोबडे की तीन जजों की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए शनिवार शाम चार बजे विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराने का आदेश दिया।
इस फैसले के बाद बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए अब 14 दिनों का समय नहीं मिलेगा। सबसे पहले बीजेपी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को वह लेटर उपलब्ध कराया गया जिसे येदियुरप्पा की तरफ से राज्यपाल को भेजा गया था।