धौलपुर में भी ईवीएम ने दिखाया कमाल, वोट दिया कांग्रेस को, पर्ची निकली बीजेपी की
नई दिल्ली। राजस्थान के धौलपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भी आज ईवीएम को लेकर उस समय बवाल पैदा हो गया जब कई मतदाताओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने वोट किसी और को देने के लिए ईवीएम का बटन दबाया लेकिन पर्ची किसी और की निकल रही है।
वहीँ आजतक के अनुसार एक मतदाता राकेश जैन ने शिकायत की कि उसने वोट कांग्रेस को डाला लेकिन पर्ची बीजेपी की निकली। मतदाता की शिकायत के बाद जब रिटर्निंग अधिकारी ने जांच की तो पाया गया कि ईवीएम से गलत वोट पड़ रहा है।
रिटर्निंग अधिकारी मनीष फौजदार ने आजतक से कहा कि वोट डालने गए एक मतदाता राकेश जैन ने बताया कि मैं जब ईवीएम मशीन से वोट डालने गया तो देखा कि मैं किसी को वोट दे रहा था और वीवीपैट मशीन में किसी दूसरे को वोट जा रहा था। मतदान दो घंटे तक रोक दिया गया।
जानकारी के अनुसार इस विधानसभा सीट पर वोट किसी और को डालने और पर्ची किसी और की निकलने की शिकायत के बाद जांच करने पर इस तरह की 18 ईवीएम मशीनों को सील कर उसकी जगह दूसरी ईवीएम मशीनें लगाई गई हैं।