धोखाधड़ी मामले में बीजेपी के पूर्व मंत्री गिरफ्तार

धोखाधड़ी मामले में बीजेपी के पूर्व मंत्री गिरफ्तार

बेंगलुरु। कर्नाटक की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के मंत्री एवं खनन उद्योगपति जी जर्नादन रेड्डी को धोखाधड़ी के एक मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। रेड्डी को बेंगलुरु से सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने एंबिडेंट ग्रुुप रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया।

केंद्रीय अपराध शाखा ने फरार चल रहे खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी को 11 नवंबर तक पेश होने का शुक्रवार को नोटिस जारी किया। इस नोटिस से एक दिन पहले ही रेड्डी के बेल्लारी स्थित आवास पर छापेमारी हुई थी।

रेड्डी शनिवार को पोंजी धोखाधड़ी के सिलसिले में पुलिस के सामने पेश हुए और उन्होंने आरोपों को ‘राजनीतिक साजिश’ करार दिया। रेड्डी अपने वकीलों के साथ कार से केंद्रीय अपराध शाखा कार्यालय पहुंचे थे जिसके बाद शनिवार रात करीब ढाई बजे तक उनसे पूछताछ की गई।

रेड्डी ने रात क्राइम ब्रांच के वेटिंग रूम में ही रात गुजारी। इसके बाद रविवार सुबह 9 बजे से उनसे पूछताछ दोबारा शुरू हुई। पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले उन्होंने किसी अज्ञात स्थान से वीडियो जारी कर कहा था कि वह केंद्रीय अपराध शाखा के सामने पेश होंगे। अपने वीडियो संदेश में रेड्डी ने कहा था कि वह भाग नहीं रहे हैं और शहर में ही हैं। उन्हें भागने की कोई जरूरत भी नहीं है।

टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित संदेश में उन्होंने कहा था, ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। पुलिस के पास यह साबित करने के लिए एक भी सबूत नहीं है कि मैं गलत हूं। वह मीडिया को गुमराह कर रही है।’

जनार्दन रेड्डी बीजेपी के कद्दावर नेताओं के करीबी माने जाने हैं। वे पूर्व की येदुरप्पा सरकार में मंत्री भी रहे हैं। रेड्डी पर चुनाव में बीजेपी के लिए अत्यधिक मात्रा में धन खर्च करने के आरोप भी लगे थे। जनार्दन रेड्डी अपनी बेटी की शादी में करोडो रुपये खर्च करने के चलते भी मीडिया की सुर्ख़ियों में रहे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital