धारा 370 पर मोदी सरकार का यूटर्न

धारा 370 पर मोदी सरकार का यूटर्न

नई दिल्ली। कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अब इस मुद्दे पर यूटर्न ले लिया है। इस बात का खुलासा केंद्र सरकार ने लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में सोमवार को किया।

बीजेपी के सांसद अश्वनी कुमार ने पूछा था कि क्या सरकार कश्मीर से धारा 370 हटाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। हरियाणा के करनाल से सांसद अश्वनी कुमार ने अपने सवाल में सरकार से यह जानना चाहा था कि धारा 370 को कश्मीर से हटाने की प्रक्रिया क्या है और क्या सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है।

इस सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने छोटा सा एक लाइन का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

राजनीतिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी हमेशा से कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 को खत्म करने की बात करती रही है। RSS के नेता भी हमेशा यह कहते रहे हैं कि धारा 370 को खत्म कर देने से देश की अखंडता मजबूत होगी। लेकिन ऐसा लगता है कि फिलहाल पीडीपी के साथ जम्मू कश्मीर में सरकार चला रही बीजेपी ने इस विवादास्पद मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।

जम्मू कश्मीर में पीडीपी और फारुख अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस दोनों धारा 370 खत्म करने के प्रस्ताव का जोरदार विरोध करते रहे हैं। फारुख अब्दुल्ला ने तो इस बारे में हाल में यह भी कहा था कि वो जान दे देंगे लेकिन कश्मीर से धारा 370 खत्म नहीं होने देंगे ,

कश्मीर के बारे में ही पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में हंसराज अहीर ने कहा कि सरकार कश्मीर में शांति बहाल करने के लिए और समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से मिलाकर हिंसा खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

जवाब में सरकार की तरफ से कहा गया है कि कश्मीर में सरकार के वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा ने जम्मू कश्मीर के कई इलाकों का दौरा किया और वहां पर स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई उपाय सुझाएं हैं

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital