दो हज़ार के नए नोट में ट्रैक करने वाली NGC चिप लगे होने की बात महज अफवाह

नई दिल्ली । केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने मंगलवार को एक बड़े फैसले के तहत 500 और 1000 रुपए के नोट पर रोक लगाते हुए 500 और 2000 के नए नोट जारी करने की घोषणा की। पीएम की घोषणा के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक मेसेज फॉरवर्ड होने लगा उसमें कहा जा रहा था कि नोट में नेनो जीपीएस चिप होगी जिसे NGC कहा जाता है।

यह भी दावा किया गया कि NGC चिप नोट को कहीं भी ट्रेक कर सकती है। लेकिन सोशल मीडिया पर फैल रहा यह मैसेज फेक या कह सकते हैं फर्जी साबित हो रहा है।

आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर दोनों नए नोटों के बारे में जानकारी दी है लेकिन ऐसी किसी NGC चिप का जिक्र नहीं किया। ऐसे में मैसेज पर यकीन नहीं किया जा सकता। मैसेज में कहा जा रहा है कि 2000 के नोट पर सरकार द्वारा पतली सी जीपीएस चिप को चढ़ा दिया गया है। जिससे जमीन से 120 मीटर अंदर नोट को छिपाने के बाद भी सिग्नल भेजे या रिसीव किए जा सकते हैं।

वहीँ तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि चिप की मदद से बेहद छोटी दूरी की जानकारी मिल सकती है और यदि चिप लगी चीज़ को कवर्ड एरिया के अंदर रखा जाए तो उसे ट्रेस करना नामुमकिन जैसा है ।

बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कि नए नोट जल्द से जल्द सरकुलेट कर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए जाएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital