बीजेपी को झटका: दो बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में कांग्रेस को दिया समर्थन

बीजेपी को झटका: दो बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में कांग्रेस को दिया समर्थन

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में बीजेपी को उस समय झटका लगा जब पार्टी के दो विधायकों ने विधानसभा में कमलनाथ सरकार का समर्थन किया। एक विधेयक पर मतदान के दौरान दो बीजेपी विधायक ने कांग्रेस का समर्थन कर बीजेपी को झटका दिया है।

विधानसभा में कांग्रेस का समर्थन करने वाले भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कोलदो पुराने कोंग्रेसी हैं, वे पहले कांग्रेस में थे और बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे।

बाद में दोनों बीजेपी विधायकों ने कहा कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए वह सात महीने पुरानी कमलनाथ सरकार का समर्थन किया। अपराध कानून (मध्यप्रदेश संशोधन) बिल 2019 पर मतदान के दौरान कुल 122 विधायकों ने कांग्रेस के समर्थन में वोट किया। दोनों भाजपा विधायकों ने इसे अपनी ‘घर वापसी’ बताया है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पर कहा, ‘भाजपा रोज कहती है कि हम अल्पमत की सरकार हैं और यह कभी भी गिर सकती है। फिर भी विधानसभा में अपराध कानून संशोधन विधेयक पर मतदान के दौरान दो भाजपा विधायकों ने हमारी सरकार के पक्ष में वोट डाला।’

उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और शरद कौल ने कांग्रेस का साथ देकर कमलनाथ सरकार को गिराने की धमकी देने वालों को बड़ा संदेश दिया है।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश बीजेपी के कई नेताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार गिराने को लेकर बड़े बयान दिए थे। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने यहाँ तक कहा था कि दिल्ली से इशारा मिलते ही राज्य की कांग्रेस सरकार गिर जाएगी।

230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के स्पीकर एनपी प्रजापति को मिलाकर 121 विधायक हैं। स्पीकर होने के कारण प्रजापति ने वोटिंग में भाग नहीं लिया। ऐसे में 120 विधायकों वाली कांग्रेस को दो भाजपा विधायकों से इस बिल पर समर्थन करने वाले विधायकों की संख्या 122 हो गयी ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital