दो दिन की बैंक हड़ताल टली

दो दिन की बैंक हड़ताल टली

नई दिल्ली। 10 बैंको के विलय के विरोध में बैंक यूनियनों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल का एलान वापस ले लिया गया है। बैंक कर्मचारी यूनियनो ने 26 और 27 सितंबर को हड़ताल का एलान किया था।

गौरतलब है कि बैंको की दो दिनों की हड़ताल के चलते लगातार चार दिन बैंक बंदी होने वाली थी। बैंक यूनियनों ने 26 और 27 सितंबर को हड़ताल का एलान किया था वहीँ 28 को चौथा शनिवार और 29 को रविवार के चलते बैंक का अवकाश है लेकिन अब बैंक चार दिन बंद नहीं रहेंगे।

बैंक यूनियन के नेताओं और वित्त सचिव राजीव कुमार के बीच हुई बैठक के बाद बैंक यूनियनों ने दो दिन की प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली है। बैंक यूनियनों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया है और उस विचार करने का आश्वास दिया है।

बैंकिंग सेक्‍टर के जिन चार ट्रेड यूनियन संगठनों ने 25 सितंबर की आधी रात से 27 सितंबर की मध्यरात्रि तक हड़ताल बुलाई थी, उनमे ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशंस, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और नेशनल ऑर्गेनाइेशन बैंक ऑफिसर्स शामिल थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital