दो अगस्त को 9 घण्टे तक वाराणसी में रहेंगी सोनिया, कबीर पंथियो और धर्म गुरुओं से भी मिलेंगी

वाराणसी । पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो अगस्त को होने जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रोड-शो कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है तथा इस पर एसपीजी ने भी रोड शो के रुट पर अपनी मुहर लगा दी है ।

सोनिया गांधी का वाराणसी दौरा करीब 9 घंटे का होगा और इस दौरान क्रांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ना केवल रोड-शो करेंगी बल्कि वो इस मौके पर कबीर पंथियों से मुलाकात के साथ-साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी ।

वाराणसी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने मीडिया बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी 2 अगस्त को दिन में 11 बजे श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी और रात में 8.30 बजे वाराणसी से दिल्ली वापस जाएंगी. इस तरह सोनिया गांधी का वाराणसी दौरा करीब नौ घंटे का होगा ।

Sonia_gandhi

सोनिया गांधी के रोड-शो के कार्यक्रम का विवरण :

सोनिया गांधी एयरपोर्ट से सीधे सड़क मार्ग द्वारा सर्किट हाउस पहुंचेगी. बीच में शिवपुर तरना में लगभग दस से पंद्रह हजार मोटर साएकिल का काफिला अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेगा. वहां से सर्किट हाउस पहुंचने के बाद सोनिया गांधी थोड़ी देर विश्राम करेंगी ।

वाराणसी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा के अनुसार रोड-शो में सोनिया गांधी बंद गाड़ी में सर्किट हाउस से कचहरी, गोलघर, वरुणा ब्रिज, मिंट हाउस, ताज होटल, अन्धरापुल से बाएं घूमकर चौकाघाट, अलईपुर स्टेशन, पिलीकोठी तक पहुंचेंगी. पीलीकोठी से सोनिया गांधी का रोड-शो खुली गाड़ी में शुरू होगा ।

पीलीकोठी से विशेश्वरगंज, मैदागिन स्थित टाउन हाल पहुंचकर वहां महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी । उसके बाद मैदागिन चौराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी । वहां से सोनिया गांधी हरिश्चन्द्र इंटर कालेज के सामने पंडित लालबहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी ।

कबीर पंथियों से मिलेंगी सोनिया गांधी :

पंडित लालबहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सोनिया गांधी कबीरचौरा स्थित कबीर मठ के कबीर पंथियों से मिलेंगी । उसके बाद सोनिया गांधी का काफ़िला पिपलानी कटरा होते हुए लहुराबीर स्थित आजाद पार्क पहुंचेगा, जहां सोनिया गांधी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगी ।

वहां से सोनिया गांधी मलदहिया स्थित सरदार पटेल चौराहे पर पहुंचकर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी । सोनिया गांधी लहुराबीर से इंग्लिशिया लाइन पहुंचेंगी जहां पंडित कमला पति त्रिपाठी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी । माल्यार्पण के बाद सोनिया गांधी के रोड-शो का समापन होगा. रोड-शो ख़त्म होने के बाद सोनिया गांधी सर्किट हाउस पहुंचेंगी ।

धर्मगुरुओं से मिलेंगी सोनिया गांधी :

इस दौरान कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध और जैन धर्म के साथ-साथ सभी धर्मगुरुओं से मुलाकात करेंगी ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी सोनिया गांधी :

सोनिया गांधी सर्किट हाउस में करीब शाम चार बजे से पांच बजे के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का विचार रखा गया है ।

मंदिरों के दर्शन करेंगी सोनिया गांधी :
सर्किट हाउस से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी. दर्शन करने के बाद सोनिया गांधी मंदिर से सीधे सड़क मार्ग से एयरपोर्ट जाएंगी । वहां से सोनिया गांधी रात 8.30 बजे वापस दिल्ली जाएंगी ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital