दोबारा होंगी CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की ये परीक्षाएं

दोबारा होंगी CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की ये परीक्षाएं

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड की दो परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। पेपर लीक होने की खबरों के बाद दसवीं कक्षा की गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षाओं को रद्द कर दोबारा कराये जाने का एलान किया गया है।

इस पूरे मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बात की है। पीएम ने पेपर लीक पर नाखुशी जताई है और कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं जावड़ेकर ने कहा है कि ‘हो सकता है इसके पीछे किसी गैंग का हाथ हो। पूरे मामले की आंतरिक जांच भी की जा रही है।

बता दें कि बोर्ड ने फिलहाल दोबारा होने वाली परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। बोर्ड का कहना है कि एक हफ्ते के भीतर वो नई तारीखों का ऐलान कर देगी। यानी दोनों परीक्षाएं CBSE कब कराएगा ये हफ्ते भर में मालूम चल जाएगा। ऐसे में छात्रों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है, तो स्कूल प्रशासन के लिए ये जिम्मेदारी बड़ी है कि वो छात्रों को बोर्ड की तरफ से आए इस फैसले पर जल्द सूचित करें।

कक्षा 10वीं के गणित के पेपर का आयोजन बुधवार को ही किया गया था, लेकिन पेपर लीक की रिपोर्ट के बाद इसे रद्द कर दिया गया है। वहीं इकोनॉमिक्स का पेपर सोमवार को करवाया गया था और उस दिन आरोप लगे थे कि परीक्षा से पहले परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। सरकारी सूत्रों के अनुसार छात्रों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है और छात्रों के हितों का ध्यान रखा जाएगा।

बता दें कि CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अभी चल रही हैं। पहले जारी डेटशीट के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 04 अप्रिल को खत्म हो रही है तो 12वीं के लिए आखिरी परीक्षा 12 अप्रिल को होनी है। ऐसे में अब इन दोनों परीक्षाओं के दोबारा होने से हो सकता है कि इन अंतिम तारीखों में फेरबदल हो।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital