देश में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए 9 अप्रेल को देश व्यापी उपवास करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली। देश में सांप्रदायिक सद्भाव की सुरक्षा और उसे बढ़ावा देने तथा भारतबंद के दौरान हिंसा के विरोध में कांग्रेस 9 अप्रेल को राष्ट्रव्यापी उपवास का आयोजन करेगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार देश में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश व्यापी उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीँ ट्विटर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डा भीमराव आंबेडकर की कुछ क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं की तस्वीरें शेयर कर पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला है।
राहुल गांधी ने लिखा कि “मोदीजी, जिस दमनकारी विचारधारा से आप आते हैं वो दलितों और बाबासाहेब का सम्मान कभी कर ही नहीं सकती| भाजपा/RSS विचारधारा द्वारा बाबासाहेब के सम्मान के कुछ उदाहरण…”
राहुल गांधी ने अपने ट्ववीट में पीएम नरेंद्र मोदी के उस ट्वीट का हवाला भी दिया है जिसमे उन्होंने कहा कि “जितना सम्मान बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को हमारी सरकार ने दिया, शायद ही किसी और सरकार ने दिया होगा।”
गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ने कहा था कि जब हम पहले ही घोषणा कर चुके थे कि हम पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे तो कांग्रेस और बाकी की विपक्षी पार्टियों ने क्यों भारतबंद का समर्थन किया।
शाह ने कहा था कि भारत बंद के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन में 10 लोगों की मौत के लिए विपक्ष जिम्मेदार है। हमारी सरकार आरक्षण को कभी खत्म नहीं करेगी और न ही किसी को करने देगी।