देश में आज मनाई जाएगी ईद, काली पट्टी बांधकर नमाज़ पढ़ेंगे मुसलमान
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में ईद का चाँद दिखाई देने के बाद कल मुस्लिम ईद का पर्व मनाएंगे। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कल देश भर में ईद का ऐलान किया है। बुखारी ने कहा कि आज बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर प्रदेश में ईद का चांद देखा गया, इसलिए कल ईद मनाई जाएगी।
लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी अध्यक्ष व ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने चांद दिखने का ऐलान कर दिया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ कल्बे सादिक़ ने एक माह पूर्व ही ईद 26 जून को होने की घोषणा की थी।
देश में निर्दोष मुसलमानो पर हो रहे हमलो के विरोध में इस बार मुसलमान ईद की नमाज़ के दौरान अपनी बाजू पर काली पट्टी बाँध कर विरोध दर्ज कराएँगे। हाल की घटनाओं के विरोध में विभिन्न संगठनों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ने का आह्वान किया है।
माइनारिटी एजुकेशन एण्ड इम्पॉवरमेंट मिशन (मीम) के उत्तर प्रदेश सचिव अब्दुल हन्नान ने जारी अपने बयान में कहा है कि उनके संगठन ने देश की तमाम मस्जिदों के इमामों को फोन करके कहा है कि वे मुसलमानों से ईद की नमाज पढ़ते वक्त बाजू पर काली पट्टी बांधने को कहें।
इस सिलसिले में फेसबुक पर अभियान चला रहे शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हमने युवाओं से अपील की है कि वे इन घटनाओं के विरोध में काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ें और अपनी तस्वीर खींचकर फेसबुक पर अपलोड करें।
बता दें कि हरियाणा में गत गुरुवार को ट्रेन में ईद की खरीदारी करने जा रहे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, उसी दिन पश्चिम बंगाल में कथित रूप से गाय की चोरी के आरोप में तीन लोगों की हत्या, हाल में जम्मू-कश्मीर में पुलिस अफसर अयूब पंडित की हत्या, इससे पहले राजस्थान के अलवर में भीड़ द्वारा पहलू खां की हत्या, दादरी में अखलाक हत्या काण्ड इत्यादि मामलों का विरोध जताने के लिए सोशल मीडिया पर भी एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मुसलमानों से सोमवार को ईद पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने को कहा गया है।