देश के सबसे बड़े बैंक ‘स्टेट बैंक’ को हुआ अब तक का सबसे बड़ा घाटा

देश के सबसे बड़े बैंक ‘स्टेट बैंक’ को हुआ अब तक का सबसे बड़ा घाटा

नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा बैंक माने जाने वाले भारतीय स्टेट बैंक को अब तक का सबसे बड़ा घाटा हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा घोषित अपनी चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2018 के घोषित नतीजों के अनुसार बैंक को इन तीन महीनों के दौरान  7,718 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

स्टेट बैंक को हुआ घाटा भारत के बैंकिंग इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा घाटा है। इससे पहले स्टेट बैंक को अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 2,416 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था यानी चौथी तिमाही में ये घाटा बढ़कर तीन गुना हो गया है।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार देश के दूसरे सरकारी बैंकों की तरह भारतीय स्टेट बैंक भी नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स यानी एनपीए के मकड़जाल में फंसा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार बैंक ने अपने ग्राहकों को जो कर्ज़ दिए थे उनकी समय से अदायगी नहीं हो रही।

जनवरी से मार्च के बीच तीन महीनो में हुए घाटे को देखकर विश्लेषक अनुमान लगा रहे हैं कि अप्रेल से जून वाले तिमाही में ये घाटा और भी बढ़ सकता है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक ने प्रोविजनिंग 18,876 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 28,096 करोड़ रुपए की है।

बीबीसी से अनुसार बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार को उम्मीद है इन एनपीए में से बैंक आधे से अधिक की वसूली करने में कामयाब रहेगा। उन्होंने कहा कि, “स्टेट बैंक ने 12 बड़े कर्ज़दारों का नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल में ले गया है और बैंक को उम्मीद है कि जब बैंकरप्सी की प्रक्रिया होगी तो बैंक का घाटा 50 से 52 फ़ीसदी से अधिक नहीं होगा।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital