देश का चौराहा कर रहा नरेंद्र मोदी का इंतज़ार: अशोक गहलोत

देश का चौराहा कर रहा नरेंद्र मोदी का इंतज़ार: अशोक गहलोत

जयपुर ब्यूरो। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। राजस्थान के फलोदी में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे गहलोत ने बीजेपी पर तीखे प्रहार किये।

मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में कांग्रेस प्रत्याशी महेश व्यास के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि 70 साल कांग्रेस को दिए है, मुझे 50 दिन दे दो। अगर देश के हालात नहीं बदले तो मुझे चौराहे पर लटका देना।

गहलोत ने कहा कि आज देश का हर चौराहा पीएम मोदी का इंतजार कर रहा है। प्रधानमंत्री जनता से जुड़े सवालो के जबाव देने से कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश का युवाओं में लगातार बेरोज़गारी बढ़ रही है लेकिन पीएम मोदी ने चुप्पी साध रखी है।

गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश गंभीर हालात से गुजर रहा है और भाजपा बातें सिर्फ जुमला ही निकली। कुछ भी नहीं हुआ। राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पांच साल तक अहंकार में नहीं रहती तो आज ये भाजपा के हाल नहीं होते।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सोशल मीडिया का दुरूपयोग किया तथा निम्न स्तर की बातें लिखते हैं। आज तो सीबीआई के ऑफिस में भी छापे पडऩे लगे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से लोगों को भारी परेशानी हुई और कालाधन भी नहीं आया।

गहलोत ने कहा कि युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं और महिलाएं असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार की परियोजनाएं बंद कर दी, लेकिन मैं जीतने के बाद भी भाजपा की योजनाएं बंद नहीं करुंगा।

अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने युवाओं को मौका दिया है तथा फलोदी सहित कई सीटों पर युवाओं को मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद किसानो, बेरोज़गारो, कामगारों और महिलाओं सभी के लिए पूरी ताकत से काम करेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital