देवगौड़ा बोले ‘सांप्रदायिक बीजेपी से देश बचाने के लिए एकजुट हो विपक्ष’

देवगौड़ा बोले ‘सांप्रदायिक बीजेपी से देश बचाने के लिए एकजुट हो विपक्ष’

बेंगलुरु। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेकुलर के अध्यक्ष एच डी देवगौड़ा ने 2019 के आम चुनावो के लिए विपक्ष के संयुक्त गठजोड़ ‘महागठबंधन’ की वकालत की है। देवगौड़ा ने विपक्षी दलों का आह्वान किया है कि वे बीजेपी का मुकाबला करने के लिए एकजुट हो।

आज बंगलूरू में देवेगौड़ा ने कहा कि हम एक सांप्रदायिक पार्टी (भाजपा) से लड़ रहे हैं जो देश को विभाजित कर रही है। मैं सभी नेताओं से अपील करता हूं कि देश को बचाने के लिए एकजुट हों।

गौरतलब है कि देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेकुलर और कांग्रेस ने गठबंधन कर कर्नाटक में सरकार बनायीं है। हालाँकि दोनों पार्टियां अलग अलग चुनाव लड़ी थीं लेकिन चुनाव बाद की स्थति में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए दोनों ने संयुक्त सरकार बनाकर बीजेपी को बड़ी चुनौती पेश की थी।

2019 के आम चुनावो में विपक्षी दलों के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस पहले ही साफ़ कह चुकी है कि वह अलग अलग राज्यों में अलग अलग क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी। हालांकि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विपक्षी दलों के साथ गठबंधन करने में नाकामयाब रही है।

इसके बावजूद 2019 के आम चुनावो में विपक्षी दलों से गठबंधन किये जाने के प्रयास जारी हैं। देखना है कि गठबंधन की राजनीति भविष्य में क्या शक्ल अख्तियार करती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital